Home > Jamshedpur > पुरानी तस्वीर पर खड़िया कोचा गांव को किया बदनाम, प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच कर खोली पोल

पुरानी तस्वीर पर खड़िया कोचा गांव को किया बदनाम, प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच कर खोली पोल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया यादव के निर्देश पर डीडीसी के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिकारियों की एक टीम ने खड़िया कोचा गांव का दौरा किया। खड़ियाकोचा गांव के बारे में एक पुरानी तस्वीर के सहारे बताया गया था कि यहां के लोग पाषाण युग की जिंदगी जी रहे हैं। डीसी विजया जाधव ने बताया कि जांच में पता चला कि जिस फोटो के सहारे गांव को पाषाण युग से तुलना की गई थी वह फोटो पुराना है। फोटो में दिख रहे बच्चे अब बड़े हो गए हैं। गांव में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं है। पेयजल की व्यवस्था के लिए गांव में एक चापाकल और दो सौर ऊर्जा चलित जल मीनार मौजूद है। एक कुआं भी बना है। जिसकी अब सफाई कराई जाएगी। डाकिया योजना के तहत एक परिवार को छोड़कर सभी को मार्च महीने का राशन उपलब्ध करा दिया गया है। जिस परिवार को राशन नहीं मिला है। वह गांव में नहीं है। 17 परिवारों को पहले ही बिरसा आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है। शेष परिवारों को भी सामुदायिक पट्टा आवंटित करते हुए आवास योजना से आच्छादित करने की प्रक्रिया चल रही है। जांच में पता चला कि एक वृद्ध महिला को मोतियाबिंद है। 2 अप्रैल को इनका इलाज कराया जाएगा। दो व्यक्ति मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। इन का भी इलाज शुरू कर दिया गया है। गांव के लोगों को बस एक मुर्गी बकरा आदि पशुपालन की योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। कुछ लोगों को 4 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है। इन्हें जल्द ही पेंशन दी जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!