Home > Crime > एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बरही में रूपेश हत्याकांड को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, मृतक के परिजनों के साथ गुप्त बैठक

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बरही में रूपेश हत्याकांड को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, मृतक के परिजनों के साथ गुप्त बैठक


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा के दिन हुए बवाल में रूपेश हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो रविवार को बरही पहुंचे और उन्होंने रुपेश हत्याकांड के मामले को लेकर डीसी, एसपी, समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की जानकारी ली। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंक कानूनगो ने कहा कि जो भी उन्होंने रिपोर्ट तैयार की है। उसे वह केंद्र और राज्य सरकार को सौंपेंगे। बैठक में डीसी आदित्य कुमार आनंद के अलावा एसपी मनोज कुमार चौथे, एसडीपीओ मोहम्मद नजीर अख्तर, विशेष डीएसपी अमित कुमार सिंह, बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ अजय भेंगरा, डॉक्टर संजीव हेंब्रम, डॉक्टर मयंक प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंदु प्रभाकर खलखो, बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह आदि शामिल थे। प्रियंक कानूनगो ने एक-एक पहलू पर अधिकारियों के साथ जानकारी ली और मंथन किया। इसके बाद प्रियंक कानूनगो रुपेश के गांव पीपल घोर नाईंटांड़ गए। यहां उन्होंने बंद कमरे में मृतक के परिजनों से बात की। प्रियंक कानूनगो ने रूपेश पांडे की मां उर्मिला देवी, पिता सिकंदर पांडे, चाचा अनिल पांडे, वीरेंद्र पांडे और रविंद्र पांडे से घटना की जानकारी ली। इसके अलावा मृतक के मित्र राजवीर, हिमांशु यादव, दिवाकर चौधरी, और दूलमुहा अग्नि कांड में गिरफ्तार सिंटू पासवान के पिता सरजू पासवान से भी उन्होंने मुलाकात की और जानकारी ली। आयोग के अध्यक्ष के साथ आई एक महिला अधिकारी लोगों के बयान अपने डायरी में नोट कर रही थीं। प्रियंक कानूनगो जब मृतक के परिजनों के साथ बैठक कर रहे थे। तब दरवाजे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया था। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!