न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची के विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप परिसर में 21 फरवरी से चल रही ट्रेनिंग रविवार को खत्म हो गई। इस ट्रेनिंग में एनसीसी की 19 वीं बटालियन के 400 एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एसके पाठक ने बताया कि एनसीसी कैडेट की बी एवं सी प्रमाण पत्र की परीक्षा होने वाली है। इस ट्रेनिंग में कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ताकि वह परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। यह ट्रेनिंग कैंप कमांडिंग आफिसर कर्नल एसके पाठक की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सुकांत बेहरा के अलावा स्टाफ और विभिन्न विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे।