गिरिडीह में ब्लास्ट कर नक्सलियों ने उड़ा दिया रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनों का परिचालन रद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, गिरीडीह : झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है। यह घटना धनबाद रेलवे डिवीजन के पास चिचाकी और कर्माबाद रेलवे स्टेशन के बीच घटी है। धमाके की सूचना मिलने के बाद कई ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। धमाके के कारण हावड़ा- गया- दिल्ली रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन को ठीक करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। बताते हैं कि देर रात ब्लास्ट कर रेल पटरी को उड़ाया गया। इस ब्लॉस्ट से रेलवे ट्रैक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों को रोक कर पटरी ठीक की जा रही है।