किशन दा के पास मिला झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में माओवादियों की खोई जमीन वापस पाने का प्लान
– डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, किशन दा को बताया देश में माओवादियों का दूसरा सबसे बड़ा नेता
– कहा, किशन व उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस ही नहीं, माओवाद प्रभावित सभी राज्यों के लिए ऐतिहासिक जीत
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : दो दिन पहले गिरफ्तार देश में माओवादियों का दूसरा सबसे बड़ा नेता, पोलित ब्यूरो सदस्य व झारखंड में एक करोड़ रुपये का इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा, अपनी पत्नी शीला मरांडी व उसके चार अन्य सहयोगी रविवार को सरायकेला स्थित मंडल कारा में भेज दिए गए हैं। प्रशांत बोस की गिरफ्तारी को झारखंड पुलिस के डीजीपी ने ऐतिहासिक गिरफ्तारी बताया है। उन्होंने डोरंडा के जैप वन स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि यह गिरफ्तारी सिर्फ झारखंड के लिए नहीं, बल्कि सभी माओवाद प्रभावित राज्यों के लिए ऐतिहासिक है। माओवादी किशन दा व उसकी पत्नी शीला मरांडी के पास से एक पेन ड्राइव व दो एसएसडी कार्ड बरामद किए गए हैं। बरामद पेन ड्राइव व एसएसडी कार्ड से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कई दस्तावेज मिले हैं, जो सरकार के विरुद्ध व नक्सली संगठन के समर्थन में पर्चा, संगठन के पत्र व अन्य दस्तावेज की साफ्ट कॉपी है। एसएसडी कार्ड व पेन ड्राइव से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि भविष्य में माओवादियों की योजना झारखंड, ओडिशा व छत्तीसगढ़ रूट को दुरुस्त करना, माओवादियों की खोई हुई जमीन को वापस लाना था। बंगाल के पुरुलिया, बांकुड़ा, ओडिशा के मल्कानगिरी पर मजबूती से कब्जा करने की योजना थी। इसी एसएसडी कार्ड में 60 के दशक से अब तक की बड़ी घटनाओं, माओवादियों के शीर्ष नेताओं की बैठकों का पूरा ब्योरा व प्लान मिला है, जिसका झारखंड पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां अध्ययन कर रही है।
डीजीपी के अनुसार प्रशांत बोस मानसिक व शारीरिक रूप से दुरुस्त है।
12 नवंबर को ये किए गए थे गिरफ्तार, भेजे गए जेल
– प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा : 7/12 सी, विजयगढ़ कॉलोनी, थाना यादवपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
– शीला मरांडी उर्फ शीला दी : पति प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, नावाटांड़, मनियाडीह, धनबाद।
– विरेंद्र हांसदा उर्फ जितेंद्र : चतरो, खुरखुरा, गिरिडीह।
– राजू टुडू उर्फ निखिल उर्फ बाजू : करमाटांड़, नौखनिया, पीरटांड़, गिरिडीह।
– कृष्णा बाहंदा उर्फ हेवेन : अमराय कितापी, गोईलकेरा, पश्चिमी सिंहभूम।
– गुरुचरण बोदरा : मदन जाहीर, साेनुआ, पश्चिमी सिंहभूम।
प्रशांत बोस व शीला मरांडी के पास बरामद सामान
– चार मोबाइल, दो एसएसडी कार्ड, एक पेन ड्राइव, 1.51 लाख रुपये नकद।