जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित XLRI में शुक्रवार को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर नई लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां जिले के डीसी रवि शंकर शुक्ला थे। कार्यक्रम की शुरुआत में पद्मश्री डॉक्टर एसआर रंगनाथन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। डीसी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि छात्र जीवन में वह काफी अधिक समय लाइब्रेरी में ही बिताया करते थे। सभी को लाइब्रेरी में पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए। डीसी रवि शंकर शुक्ला ने XLRI की नई लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया।