न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची समेत शहर के सभी निजी स्कूलों में हुई बेतहाशा फीस वृद्धि को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एक्शन में आ गया है। आयोग ने शनिवार को डीसी विजया जाधव को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। उपायुक्त से कहा गया है कि अभिभावकों से शिकायत प्राप्त हुई है कि बर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल में सरकारी नियमों की अनदेखी कर फीस बढ़ाई गई है। जो अभिभावक फीस नहीं जमा कर पाए। उनके बच्चों को कक्षा से बाहर धूप में खड़ा कर दिया गया। आयुक्त से 20 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।