Home > Business > नागा बाबा खटाल में फुटपाथ दुकानदारों को जागरूक करने गए रांची नगर निगम के कर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की हंगामा

नागा बाबा खटाल में फुटपाथ दुकानदारों को जागरूक करने गए रांची नगर निगम के कर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की हंगामा

नागा बाबा खटाल में फुटपाथ दुकानदारों को जागरूक करने गए रांची नगर निगम के कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, हुआ हंगामा
382 दुकानें हैं नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट में
595 आवेदन आए हैं नागाबाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकान आवंटन को
211 आवेदनकर्ता हैँ नागाबाबा खटाल के पास फुटपाथ दुकान लगाने वाले
192 आवेदनकर्ता हैं नागाबाबा खटाल में सब्जी व फल बेचने वाले
167 आवेदनकर्ता हैं नागाबाबा खटाल में सब्जी बेचने वाले
25 आवेदनकर्ता हैं नागाबागा खटला में फल बेचने वाले
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रातू रोड स्थित नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकान आवंटन के लिए अभी आवेदन लिए जा रहे हैं। साल 2016 के सर्वे में जिन लोगों का नाम है। उनमें से कुछ लोगों ने अभी आवेदन नहीं किए हैं। इसके लिए उन्हें मोहलत दी गई है। 27 दिसंबर तक उन्हें आवेदन करना है। इसके लिए शनिवार को नागा बाबा खटाल पहुंचे रांची नगर निगम के कर्मचारियों का कुछ फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध कर दिया। यहां हंगामा हुआ। बाद में यह लोग जागरूकता अभियान छोड़ कर वापस चले गए। दूसरी तरफ टाउन बिल्डिंग कमेटी के लोग कुछ फुटपाथ दुकानदारों के साथ राज भवन के सामने धरना दे रहे हैं। उनका आरोप है कि रांची नगर निगम की तरफ से नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकान आवंटन में गड़बड़ी की जा रही है। हालांकि, रांची नगर निगम की तरफ से अभी दुकान आवंटन की कोई सूची जारी नहीं की गई है। अभी आवेदन ही लिए जा रहे हैं।
नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में कुल 382 दुकानें हैं। इन दुकानों को फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित किया जाना है। इसके लिए सात दिसंबर से 14 दिसंबर तक आवेदन लिए गए हैं। कुल 595 आवेदन आए हैं। इनमें से 211 आवेदनकर्ता ही नागा बाबा खटाल के पास फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं। नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में सिर्फ सब्जी और फल विक्रेताओं को ही दुकानें दी जाएंगी। 211 आवेदन कर्ताओं में 192 फल और सब्जी के आवेदन कर्ता हैं। इनमें से 167 सब्जी विक्रेता हैं। जबकि 25 फल विक्रेता हैं। इस तरह अभी कम आवेदन आए हैं। साल 2016 में जिन 336 फुटपाथ दुकानदारों की सूची बनी थी। उनमें से कई दुकानदार आवेदन नहीं कर पाए थे। इसीलिए रांची नगर निगम ने इन दुकानदारों को आवेदन करने का एक मौका देते हुए 27 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख तय की है। साथ ही फुटपाथ दुकानदारों में जागरूकता अभियान चलाने का भी ऐलान किया है। यही जागरूकता अभियान चलाने रांची नगर निगम के कर्मचारी नागा बाबा खटाल गए थे। रांची नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकान आवंटन में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है। साल 2016 में फुटपाथ दुकानदारों का जो सर्वे किया गया था। उस सूची को टाउन वेंडिंग कमेटी ने मंजूरी दी है। इसके अलावा, रांची नगर निगम बोर्ड से भी इस सूची को मंजूरी दी गई है। इस सूची को नगर विकास विभाग भेजा गया था। इसी सूची के अनुसार नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकानदारों को दुकानें दी जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि अभी जब आवंटन किया ही नहीं गया तो गड़बड़ी का सवाल ही नहीं है। उनका कहना है कि किसी बाहरी को दुकानें नहीं दी जाएंगी। नागा बाबा खटाल के अलावा 384 बाहरी लोगों ने आवेदन कर दिया है। इनमें कोकर, बरियातू, बूटी मोड़ आदि इलाके के फुटपाथ दुकानदार हैं। अधिकारियों का कहना है कि जो फुटपाथ दुकानदार पात्र नहीं हैं। उनके आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने फुटपाथ दुकानदारों को आश्वस्त किया है कि वह किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएं। दुकान आवंटन पूरी तरह पारदर्शी होगा। दूसरी तरफ फुटपाथ दुकानदारों ने अपने नेता अनिता दास के नेतृत्व में राज भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि दुकान आवंटन में गड़बड़ी की जा रही है। अनिता दास का आरोप है कि रांची नगर निगम ने टाउन वेंडिंग कमेटी से बात किए बिना नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में दुकान आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में उन्हें टाउन वेंडिंग कमेटी को भी शामिल करना चाहिए। कुछ फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि साल 2016 में जो सर्वे हुआ था, उसकी रसीद खो गई है। फिर भी उन्हें दुकान आवंटन प्रक्रिया में शामिल किया जाए। एक फुटपाथ दुकानदार का कहना है कि साल 2016 में जो सर्वे हुआ था। उनमें कुछ फुटपाथ दुकानदारों के नाम गलत हो गए थे। इन्हें सुधारा जाए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!