न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची : रांची नगर निगम सभागार में गुरुवार को डिप्टी संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नवनिर्मित नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट में 2016 सर्वे सूची में शामिल सब्जी विक्रेताओं का सत्यापन कर जल्द से जल्द फुटपाथ सब्जी विक्रेताओं को स्थल आवंटन पर मंथन हुआ। डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पारदर्शी तरीके से दुकान आवंटन के लिए कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लाभुक को ही सर्वे सूची के आधार पर लाटरी के माध्यम से नागाबाबा वेजीटेबल मार्केट में जगह आवंटित की जाएगी। साथ ही सभी टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों की सहायता लेकर नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूची सत्यापन करने को कहा।