न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची : मुस्लिम समुदाय ने साकची में आमबगान में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के अध्यक्ष बाबर खान के नेतृत्व में किया गया। यह कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कर्नाटक के एक स्कूल में मुस्लिम छात्रा को घेर कर कुछ लोगों ने नारेबाजी की और उसका हिजाब उतारने को कहा। इसी को लेकर वह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने मांग की कि मुस्लिम छात्रा को घेरकर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। एक प्रदर्शनकारी अजीज अहमद ने बताया कि देश के संविधान में अधिकार दिया गया है कि कौन क्या पहनेगा। किसी के पहनावे पर कोई रोक नहीं लगा सकता। बाबर खान ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों पर नजर रखें और कार्रवाई करें। एक प्रदर्शनकारी समीर अहमद ने कहा कि कर्नाटक के कॉलेज में भीड़ जुटाकर जो कुछ हुआ वह अराजकता है। कॉलेज में कौन क्या पहनेगा यह तय करने का अधिकार सिर्फ कालेज प्रशासन को है। अगर किसी ने नियम का उल्लंघन भी किया है तो कॉलेज प्रशासन कार्रवाई करेगा। ना की भीड़ कार्रवाई करेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्नाटक के स्कूल में भीड़ ने छात्रा को घेर कर जो नारेबाजी की और हिजाब उतारने को कहा वह अधिकार भीड़ को किस कानून ने दिया। उसने मांग की की भीड़ पर कार्रवाई होनी चाहिए।