न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू के रहने वाले गुलशन की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी इमरान को रिमांड पर लिया है। उसे 48 घंटे की रिमांड पर पुलिस ने लिया है। शनिवार को रिमांड पर लेने के बाद रविवार को पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि गुलशन इस मामले में कई राज खुलेगा। इमरान ने गुलशन की हत्या की बात स्वीकार की है। बताया कि गुलशन ने उसके रुपए और मोबाइल चुरा लिए थे। इसीलिए उसकी हत्या की गई। गौरतलब है कि 22 मई की रात दाईगुट्टू के रहने वाले गुलशन के अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। गुलशन डीएसपी मुख्यालय वन वीरेंद्र राम के बॉडीगार्ड का भांजा था। गुलशन का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने गुलशन से उसके पिता को फोन करवाया था। बाद में दूसरे दिन घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने छापामारी कर गुलशन की बाइक इमरान के घर के पास से बरामद की थी। उसके घर के पास खून भी मिला था। इसके बाद देर रात गुलशन का शव भी बरामद हो गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमशाद, समीर, परवेज, साकिब और दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इमरान फरार चल रहा था। 30 मई को इमरान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।