गमछे से गला घोंटकर की गई हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची के कांटा टोली स्थित होटल पिकनिक के कमरे में मौलाना आजाद कॉलोनी रोड नंबर 8 के रहने वाले युवक मोहम्मद नासिर की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या की। घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को लोअर बाजार ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस को पता चला है कि होटल पिकनिक में दो युवक कमरा बुक कर ठहरे हुए थे। दोनों ने नासिर को भी वहां बुला लिया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई और इसके बाद गमछे से गला घोटकर नासिर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। इसमें हत्यारों की तस्वीर मौजूद है। पुलिस इसी तस्वीर के सहारे हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को पता चला है की होटल फर्जी आईडी के जरिए बुक कराया गया था। इसे मुजफ्फरपुर के गौरव के नाम से बुक कराया गया था।