परसुडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाया, छानबीन में जुटी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के पुरानाडी में बिनापानी स्कूल के पास रहने वाले पिंटू दास का शव मंगलवार को एक अर्धनिर्मित मकान में फंदे से लटका हुआ मिला है। किसी ने पिंटूदास की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर परसुडीह थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिंटू दास के पिता गंगा दास के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गंगा दास ने पुलिस को बताया कि उसकी या उसके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी। घटना को किसने अंजाम दिया। उन्हें नहीं मालूम। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।