न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस में 7 जुलाई को अमित सिंह की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पुरुलिया के रहने वाले बदमाश अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली को मंगलवार को पुरुलिया से गिरफ्तार किया है। अनूप के घर के बगल से पुलिस ने वह पिस्टल भी बरामद कर लिया है जिसकी गोली से अमित सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में अनूप बंगाली ने पुलिस को बताया कि वह उस दिन जमशेदपुर में था। अमित सिंह उसका दोस्त है। सभी दोस्त बर्मामाइंस में विनोबा भावे आश्रम के पास दारु पी रहे थे। छोटू सोनी और सन्नी उसके गैंग में पहले थे। 4 महीना पहले अलग हो गए थे। दारु पीने के बाद सब ने छोटू सोनू और सन्नी को मारने के लिए वहां से रवाना हुए और छोटू सोनू के घर पर पहुंचे। छोटू सोनू और उसका भाई सन् घर पर नहीं था। वहीं मोहल्ले का छोटू मिल गया। छोटू से मारपीट होने लगी। मारपीट कर अनूप बंगाली ने हवाई फायर भी किया। इसी बीच अमित गोली चलाने के लिए पिस्टल की छीना झपटी होने लगी और गोली अनूप बंगाली के ही गैंग के अमित सिंह को लग गई। इस तरह अमित सिंह की हत्या हो गई थी। घटना के बाद सभी भाग गए थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे थे और अमित को टीएमएच में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया था। एसएसपी ने साकची में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में अमित सिंह के भाई अनिल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि किसी युवक ने अमित की हत्या कर दी है और उसे भी मारने की धमकी दी है। पुलिस ने अनूप बंगाली को बुधवार को जेल भेज दिया है।