न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के गुलाब बाग के रहने वाले कानवाय चालक इरशाद की ईद के दिन मंगलवार को हत्या कर दी गई। वह घर से गाड़ी पकड़ने की बात कहकर निकला था। इरशाद घायल अवस्था में कपाली तमोलिया रोड पर सड़क किनारे मिला। पुलिस ने इरशाद को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े घटी हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि जब दिन में हत्यारे पुलिस को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं। तो ऐसे में कौन कहां सुरक्षित है। यह कैसे सुनिश्चित किया जा सकता है। इरशाद की पत्नी रुखसार ने बताया कि वह ईद पर घर आए थे और मोबाइल लेकर गाड़ी पर जाने की बात कहकर निकले थे। कैसे क्या हुआ उन्हें कुछ नहीं पता। किस दोस्त के साथ गाड़ी पर गए वह नहीं जानती। माना जा रहा है कि पुलिस की छानबीन में यह पता चलेगा की हत्या की इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है। ईद वाले दिन जब सारे लोग छुट्टी मना रहे हैं और इरशाद भी ईद मनाने घर आया था। तो ऐसे में वह ईद के दिन दोपहर को ही गाड़ी पकड़ने के लिए घर से कैसे निकला। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।