न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हावड़ा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12869 पटरी से उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। ट्रेन के गार्ड ने देख लिया कि ट्रेन पटरी से उतर गई है और उसकी जानकारी ड्राइवर को दी। उसके बाद रेलवे के बड़े इंजीनियरों को ट्रेन के बेपटरी होने की जानकारी दी गई और आनन-फानन इंजीनियर मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई थी और ट्रेन के यात्री ट्रेन से उतर गए थे। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर से डीआरएम भी अपनी टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से उतरी बोगी को पटरी पर लाया गया। लगभग 4 घंटे बाद ट्रेन से उस बोगी को हटा दिया गया जो बेपटरी हुई थी। ट्रेन में नई बोगी जोड़ी गई और उसके बाद ट्रेन को हावड़ा की तरफ रवाना किया गया। ट्रेन बेपटरी कैसे हुई इसकी जांच के लिए डीआरएम ने उच्च स्तरीय अधिकारियों की एक टीम बना दी गई है। यह टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। मंगलवार को टीम के आला अधिकारी ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड और टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से पूछताछ करेंगे। डीआरएम का कहना है कि दोषी पाए जाने वाले रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि, यह बड़ी लापरवाही थी।