जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बुधवार को चक्रधरपुर में डीआरएम से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने बागबेड़ा के रेलवे वायरलेस ग्राउंड में चल रहे पार्क निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया। ताकि, इसे जल्द जनता के सुपुर्द किया जा सके। सांसद प्रतिनिधि ने बागबेड़ा स्थित शंख मैदान की बाउंड्री कराने की भी बात कही। उन्होंने डीआरएम से कहा कि अगर इस मैदान की बाउंड्री नहीं होगी तो लोग इसका अतिक्रमण करना शुरू कर देंगे। इसलिए बाउंड्री कराना जरूरी है। सांसद प्रतिनिधि ने रेलवे क्षेत्र में पड़ने वाली पंचायत में पंचायत भवन के लिए भूमि उपलब्ध करने का आग्रह किया। ताकि वहां पंचायत भवन बनाया जा सके। सांसद प्रतिनिधि ने डीआरएम को बताया कि इन पंचायतों में सांसद विद्युत वरण महतो की अनुशंसा पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि वह भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे। सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार के साथ भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहे।