सरकार को बदनाम कर गरीब की जमीन कब्जा कर रहे भाजपा नेता
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: सरकार की नीतियों से हटकर भाजपा नेता गुंडई पर उतारू है और गरीबों की जमीन को दिनदहाड़े जबरिया कब्जा कर रहे हैं। भाजपा नेता के जबरिया जमीन कब्जा करने के मामले में गरीबों को थाना पुलिस से न्याय नहीं मिल रहा है। स्थानीय पुलिस चौकी के सिपाही और दरोगा भाजपा नेता के आगे किसी की नहीं सुनते हैं। योगी राज में कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे का है।
जानकारी के मुताबिक चायल तहसील क्षेत्र के भिखनापुर गांव निवासी मंगरु पुत्र दूखी की भूमि राजस्व अभिलेखों में खाता संख्या 000 84 के खसरा संख्या 89 ख पर दर्ज है मगुरु की भूमिधरी भूमि पर मूरतगंज के भाजपा नेता मुकेश हलवाई द्वारा जबरिया कब्जा करना शुरू कर दिया गया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर मदद मांगी लेकिन पुलिस अवैध कब्जा धारक के कार्यों को रोकने का साहस नहीं कर सकी है।
दिनदहाड़े जबरिया दलित गरीब की जमीन पर दीवाल का निर्माण कर गेट लगाकर भाजपा नेता द्वारा कब्जा किया जा चुका है।योगीराज में न्याय के लिए दलित गरीब थाना चौकी का चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र दे कर भाजपा नेता पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर जमीन खाली कराए जाने की मांग की है अब देखना यह है कि अधिकारी जमीन खाली करवाते हैं या मुख दर्शक बने रहेंगे।