न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: जन मुद्दों और अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर रांची जिला मोमिन कान्फ्रेंस जिले के सभी प्रखण्ड में सम्मेलन करेगा। सम्मेलन के माध्यम से लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा और सरकार के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा।
यह निर्णय रांची के जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित मोमिन कान्फ्रेंस की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक का संचालन महासचिव सह प्रवक्ता जफर इमाम अंसारी ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन की मजबूती के लिए मोमिन कान्फ्रेंस हर गांव में सदस्यता अभियान चलाएगी। संगठन की मजबूती के लिए वार्ड कमेटी का भी गठन किया जाएगा। इस की शुरुआत रातू प्रखण्ड से 31 अक्टूबर को होगी।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों से जुड़े बोर्ड, निगम और आयोग का गठन अब तक नहीं होने के कारण अल्पसंख्यकों के विकास को गति नहीं मिल रही है। सरकार जल्द से जल्द इनका गठन और पुनर्गठन करे। ताकि अल्पसंख्यकों से जुड़ी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।
—–
रांची में होगा महासम्मेलन
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव सह प्रवक्ता जफर इमाम अंसारी ने कहा कि रांची जिले के सभी प्रखण्ड में सम्मेलन के बाद रांची में एक महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के माध्यम से सरकार के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा। साथ ही समस्याओं के हल के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह हबीब, महिला अध्यक्ष तरन्नुम नाज, आजाद अंसारी, ऐनुल अंसारी, कुद्दुस अंसारी,अब्दुल गफ्फार अंसारी, मो फिरोज आलम, , शकीला परवीन, जुल्फीकार अली, रिजवाना आयशा,सज्जाद अंसारी, अमान राजा आदि लोग उपस्थित थे।