दिल्ली में मॉडलिंग करने वाली युवती को सुखदेव नगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में किया गिरफ्तार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : दिल्ली में मॉडलिंग करने वाली एक युवती ज्योति कुमारी को सुखदेव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ज्योति मॉडलिंग की आड़ में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है। वह राजधानी में ब्राउन शुगर की आपूर्ति करती है। इस पर सुखदेव नगर थाना पुलिस कई दिनों से ज्योति की तलाश में लगी हुई थी। मौका मिलने पर उसे सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ज्योति से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि ज्योति से पूछताछ के बाद बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। इसीलिए पुलिस अभी ज्योति कुमारी की गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद भी इस घटना का विवरण सबके सामने लाया जाएगा। अभी पुलिस यह नहीं बता रही है कि ज्योति कुमारी के पास से कितनी ब्राउन शुगर बरामद हुई है और ज्योति कुमारी कहां से लाकर राजधानी में ब्राउन शुगर की सप्लाई करती है।
गौरतलब है कि राजधानी में इन दिनों ब्राउन शुगर का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। राजधानी में छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोलकाता और जमशेदपुर से ब्राउन शुगर लाकर बेची जा रही है। माना जा रहा है कि ज्योति रांची के अलावा दिल्ली में भी ब्राउन शुगर की सप्लाई करती है। पुलिस इस बिंदु पर भी उससे पूछताछ कर रही है। कांटा टोली इलाके में भी एक युवक ब्राउन शुगर की बिक्री करता है। पुलिस उसकी टोह में भी लगी हुई है। गौरतलब है कि राजधानी में 200 रुपए से लेकर 300 रुपए में ब्राउन शुगर की पुड़िया भेजी जा रही है। ब्राउन शुगर कोकर, लालपुर, कांटाटोली, हिंदपीढ़ी, कडरू आदि इलाके में बिक रही है।