न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जमशेदपुर आई हॉस्पिटल जल्दी मोबाइल बैंक लेने की शुरुआत करेगा. इसके जरिए दूर-दराज के गांव में जाकर डॉक्टर लोगों की आंख का चेकअप कर सकेंगे और उनका इलाज कर सकेंगे। रविवार को साकची में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने रविवार को आई हॉस्पिटल में डायमंड जुबली समारोह के मौके पर माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। इस ऑपरेशन थिएटर के बन जाने से अब आई हॉस्पिटल में आंख की रेटीना समेत कई रोगों का इलाज संभव हो सकेगा। इस मौके पर डायमंड जुबली समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने बताया कि आई हॉस्पिटल ने अपने दम पर अपना विकास किया है। आई हॉस्पिटल के विकास के चरण का यह तीसरा फेज है। पहले फेज में ओपीडी को आधुनिक बनाया गया। इसके बाद शैक्षणिक सुविधाओं को आधुनिक करते हुए सेमिनार और वेबिनार रूम को आधुनिक बनाया गया। अब ऑपरेशन थिएटर को आधुनिक बनाया गया है। सारे वार्ड वातानुकूलित कर दिए गए हैं। कार्यक्रम में टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन भी मौजूद थीं। रुचि नरेंद्रन जमशेदपुर आई हॉस्पिटल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष हैं।