न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के यशकमल कांप्लेक्स स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम के वेटिंग हॉल से चांडिल के जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक का मोबाइल चोरी हो गया है। जिला परिषद सदस्य झामुमो नेता भी हैं। जिला परिषद सदस्य ने घटना की जानकारी बिष्टुपुर थाना पुलिस को दे दी है। बिष्टुपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मंगलवार को स्टील सिटी नर्सिंग होम से चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है। इस फुटेज में एक युवक मोबाइल चोरी करने के बाद उसे छुपाता हुआ दिख रहा है। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।