न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह श्मशान घाट पर चोरी हुई है। एक वाहन ने घाट के पास बिजली के पोल में टक्कर मार दी थी। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई थी। इस मामले में एग्रिको के रहने वाले वाहन चालक अनिल कुमार का मोबाइल किसी ने पार कर दिया है। अनिल के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।