न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के बागे जमशेद गोलचक्कर पर शनिवार को रोड पर मोबिल गिर गया है. इस वजह से दोपहिया वाहन सवार स्लिप हो कर हादसे का शिकार हो रहे हैं. अब तक 13 से अधिक लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. लोगों ने इसकी जानकारी यातायात पुलिस को दे दी है. कदमा के रामस्वरूप मिश्रा बताते हैं कि वह स्कूटी से डीसी दफ्तर से राजेंद्र विद्यालय जा रहे थे. उनकी स्कूटर स्लिप हो कर पलट गई. उनके पैर में चोट आई है. इसी तरह अन्य कई लोग भी हादसे का शिकार हो चुके हैं.