Home > Politics > Ranchi : राजभवन से बुलावे के इंतजार में सर्किट हाउस में बेचैन हैं महागठबंधन के विधायक, बुलावा नहीं आया तो राजभवन के सामने धरना देने की तैयारी, 11 विधायकों पर डाले जा रहे डोरे

Ranchi : राजभवन से बुलावे के इंतजार में सर्किट हाउस में बेचैन हैं महागठबंधन के विधायक, बुलावा नहीं आया तो राजभवन के सामने धरना देने की तैयारी, 11 विधायकों पर डाले जा रहे डोरे

रांची : महागठबंधन के विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन अपने विधायकों के साथ रांची के सर्किट हाउस में बैठे हुए हैं। बताते हैं कि सभी विधायक राजभवन से बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। विधायकों में बेचैनी है। कहा जा रहा है कि अगर राजभवन से विधायकों को बुलावा नहीं आता है तो सभी विधायक राजभवन के सामने जाकर धरने पर बैठेंगे और तब तक धरना चलेगा, जब तक बुलावा नहीं आ जाता। झामुमो के विधायकों कहना है कि उनके पास बहुमत है। राज्यपाल को शपथ ग्रहण का समय देना चाहिए।
11 विधायकों पर डाले जा रहे डोरे
बताते हैं कि झारखंड पर सियासी संकट गहराता जा रहा है। महागठबंधन के 11 विधायकों पर डोरे डाले जाने की खबर फैल रही है। कहा जा रहा है कि विपक्षी पार्टियां 11 विधायकों को अपने पाले में कर सरकार बनाने की जुगत भिड़ा रही हैं। माना जा रहा है कि इन 11 विधायकों में कुछ ऐसे विधायक हैं जिनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वफादारी पहले भी संदिग्ध रही है। झामुमो के एक विधायक तो पहले से ही नाराज चल रहे हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि वह चंपई सोरेन को अपना नेता नहीं मानते। इसलिए अब राजनीति का यह ऊंट किस करवट बैठेगा। इस पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। चंपई सोरेन का दावा है कि उनके साथ 47 विधायक हैं। लेकिन राजभवन 43 विधायक पहुंचे थे। अगर 11 विधायक खिसक जाते हैं, तो बहुमत उनके हाथ से निकल जाएगा बहुमत के लिए 41 विधायकों की जरूरत है। इसलिए विधायकों के आंकड़ों के हिसाब से मामला काफी नजदीकी है और कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसलिए राज्यपाल अगर देर लगाते हैं या राजभवन से कोई रिस्पांस नहीं मिलता, तो विधायकों को बचाने के लिए इन्हें किसी अन्य राज्य में ले जाया जा सकता है।

You may also like
Ranchi : राज्यपाल ने चंपई सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए नहीं दिया समय, हार्स ट्रेडिंग की कोशिशों के बीच हैदराबाद भेजे जाएंगे विधायक+ वीडियो में देखें विधायकों की गिनती

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!