साकची में बसंत सिनेमा के पास सब्जी विक्रेताओं से हो रही वसूली, शिकायत पर विधायक के पहुंचने के बाद एक हिरासत में
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में बसंत सिनेमा के पास मैदान में सुबह सब्जी लगाने वालों से पार्किंग ठेकेदार वसूली करता है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि किसी से ₹500 रुपये किसी से ₹200 रुपये की वसूली की जाती है। इसकी शिकायत मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सोमवार की सुबह सब्जी मंडी पहुंच गए। उनके पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। वसूली करने वाले लोग भागने लगे। तभी एक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। विधायक ने साकची थाना प्रभारी से भी बात की। साकची थाना प्रभारी का कहना था कि उनसे अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की। विधायक का कहना है कि पुलिस की विश्वसनीयता खत्म होने की वजह से लोग शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएनएसी से भी मामले की शिकायत की गई है। पार्किंग ठेकेदार को सिर्फ पार्किंग वसूलने के लिए टेंडर दिया गया है। इसके बावजूद वह सब्जी विक्रेताओं से वसूली कर रहा है।