न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शनिवार को साकची बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने लूट के शिकार हुए ऋषभ से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देखा। विधायक सरयू राय ने कहा कि वह जमशेदपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर डीजीपी से बात करेंगे। सरयू राय ने ऋषभ से घटना की जानकारी ली। ऋषभ ने उन्हें बताया कि शुक्रवार की शाम उनके दो कर्मचारी हाल मार्किंग कराने के लिए साकची के ही दीप ज्वेलर्स से बैग में रखकर 208 ग्राम सोना ला रहे थे। रास्ते में खुद को पुलिसकर्मी बताकर बैग की तलाशी लेने के बहाने दो बदमाश सोना ले उड़े। सरयू राय ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी देखा। सरयू राय ने कहा कि जो कर्मचारी हाल मार्किंग के लिए गहना ले जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है उनकी अपराधियों से मिलीभगत है। पुलिस इस बात की जांच करे कि जो एजेंसी हाल मार्किंग का काम कर रही है उसने सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था की है। उसका बीमा है कि नहीं। दुकानदारों ने विधायक को बताया कि बाजार में अस्थाई दुकानें लगती हैं। अपराधी इसका फायदा उठाते हैं और घटना को अंजाम देते हैं। बाजार में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग नहीं होती। इसके चलते अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है। विधायक सरयू राय ने कहा कि वह जिला प्रशासन पर दबाव बनाएंगे कि इस मामले की जल्द तहकीकात पूरी की जाए और पुलिस मामले का पर्दाफाश करे। सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने बाजार के दुकानदारों से अपना मोबाइल नंबर साझा किया और कहा कि जब भी कोई ऐसी वारदात हो। वह उन्हें फोन करें। इस दौरान मौके पर जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक हरविंदर सिंह मंटू, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, शंकर मित्तल, राजा, विकास गुप्ता आदि मौजूद थे।