न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने मानगो में कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें ठीक कराईं। उन्होंने जवाहरनगर रोड नंबर 13, रोड नंबर 13 बी, रोड नंबर 11, जवाहरनगर रोड नंबर 14, आजाद नगर रोड नंबर 7, जाकिर नगर रोड नंबर 17 आदि इलाके में लाइट का काम कराया। इस मौके पर मौलाना अंसार खान ने खुद सीढ़ियां उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले गए। मौलाना अंसार खान ने बताया कि मानगो में कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। अभी दुर्गा पूजा का त्योहार चल रहा है। ईद मिलादुन्नबी का त्योहार भी आने वाला है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का निर्देश दिया है। इस मौके पर मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत के अलावा मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर गणेश, हेल्पर मामा और मौलाना अंसार खान के सहयोग में मोहम्मद जाकिर उर्फ मोनू, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आदिल खान और अन्य बस्ती वाले मौजूद थे।