Home > Jamshedpur > …जब बंद कर दी विधायक मंगल कालिंदी ने चैंबर के पदाधिकारियों की बोलती

…जब बंद कर दी विधायक मंगल कालिंदी ने चैंबर के पदाधिकारियों की बोलती

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाई जिले में एयरपोर्ट की मांग, बिष्टुपुर में विधायक मंगल कालिंदी बोले 15 साल से क्या कर रही थी डबल इंजन की सरकार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कोल्हान के विकास पर परिचर्चा का आयोजन किया। इस परिचर्चा में चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जिले में एयरपोर्ट के अलावा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, और बड़ा अस्पताल खोलने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट नहीं होने से व्यापारियों को काफी दिक्कत होती है। इलाके में निवेश नहीं बढ़ रहा है। इंटर की शिक्षा के बाद छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद जाना पड़ता है। इलाज के लिए भी लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है। इसलिए जिले में यह बुनियादी सुविधाएं सरकार दे। इसका जवाब देते हुए जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि झामुमो की हेमंत सरकार को अभी 2 साल हुए हैं। यह 2 साल कोरोना से निपटने में निकल गए। अब सरकार विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से झारखंड बना है लगभग 15 साल डबल इंजन की सरकार रही। डबल इंजन की भाजपा सरकार क्या कर रही थी। उन्हें अब तक यहां एयरपोर्ट, उच्च शिक्षण संस्थान और अच्छे अस्पताल का निर्माण करा देना चाहिए था। इस कार्यक्रम में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के अलावा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!