न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी घाट पर सोमवार को बर्थडे मनाने गए जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी के गुलफाम और ईदगाह मैदान के जस्सी से बदमाशों ने मोबाइल और रुपए लूट लिया है। बदमाशों ने गुलफाम का मोबाइल व रुपया और जस्सी से 500 रुपया लूट लिया है। गुलफाम मोबाइल नहीं दे रहा था तो बदमाशों ने उसके सिर पर कई जगह उस्तरा से वार कर दिया। लहूलुहान हालत में वह खड़ा था। तभी साकची पुलिस पहुंच गई और साकची थाना पुलिस ने घायल गुलफाम को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जस्सी ने पुलिस को बताया कि लूटपाट करने वाले बदमाश टेंपो से आए थे। वह तीन लोग थे। बदमाश लूटपाट करने के बाद मानगो की तरफ भाग गए थे। जस्सी खान ऐड लाइन का काम करता है। वह एक एजेंसी के साथ पोस्टर बैनर बनाता है। जबकि गुलफाम प्लंबर का काम करता है