महिला के नाम पर एचडीएफसी बैंक से फर्जी तरीके से निकाल लिया कार लोन
महिला समिति लोन के लिए बैंक पहुंची तो लोन की बात सुनते ही उड़ गए होश
-पूर्व में एक लाख रुपये दिलाने का भरोसा देकर एक व्यक्ति ने लिए थे दस्तावेज
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: जरूरतमंद को बैंक से लोन लेनी हो तो कागजी प्रक्रिया पूरा करते-करते पैर के चप्पल घिस जाते हैं। दूसरी ओर फजीवाड़ा करने वालों के लिए न तो कागज की जरूरत नहीं गारंटरों की। रातू के चटकपुर निवासी शर्मा गुड़िया नंदू के उस समय होश उड़ गए जब वे आठ दिसंबर 2021 को महिला समिति के नाम पर लोन लेने के लिए प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में आवेदन दिया। फाइनेंस कंपनी ने कागज के पड़ताल के बाद महिला से बताया कि उनके नाम पर एचडीएफसी बैंक से नौ लाख रुपये का लोन बकाया है। यह सुनते ही महिला परेशान हो गई। उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद अरगोड़ा थाना जा कर प्राथमिकी दर्ज करायी।
गुड़िया ने बताया कि उसने बैंक से कार लोन नहीं लिया है न ही कभी आवेदन ही दिया है। कुछ दिन पहले एक लाख रुपये बैंक लोन दिलाने के नाम पर हरमू रोड निवासी विनोद केसरी ने आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लिए थे। हालांकि, लोन अभी तक नहीं दिलाया। गुड़िया ने आशंका जतायी है कि विनोद केसरी दस्तावेज का गलत उपयोग कर लोन ले लिया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।