न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बारहद्वारी देव नगर के रहने वाले रोहित धोई की बर्तन दुकान के सामने फायरिंग हुई है। रोहित धोई के आवेदन पर सीतारामडेरा थाना में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। रोहित धोई ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बर्तन की दुकान पर बैठा था। तभी तकरीबन पौने 12 बजे दो बदमाश आए और हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। रोहित ने पुलिस को बताया कि वह बदमाशों को नहीं पहचानता। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।