न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कपाली थाना क्षेत्र के डांगोंडीह में हत्यारोपियों को जेल से छुड़ाने के लिए बदमाश एक व्यक्ति मोहम्मद सिराज से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर उनके घर पर पत्थर चलाया जाता है। मंगलवार की रात बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग की। मोहम्मद सिराज ने आवाज से दो लोगों को पहचान लिया। घटना की सूचना कपाली ओपी पुलिस को दी। पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल करने के बाद 2 लोगों का नाम लेकर गई। लेकिन कार्रवाई नहीं की है। मोहम्मद सिराज का कहना है कि पहले भी उनके घर पर फायरिंग हो चुकी है। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे उनके हौसले बुलंद हैं। मोहम्मद सिराज ने बताया कि 31 मार्च की रात उनके छोटे भाई मोहम्मद फिरोज की हत्या कर दी गई थी। यह हत्या कपाली के शाही बागान के पास हुई थी। इस हत्याकांड में मोहम्मद सिराज की मां ने जल्ला फिरोज और शाहिद के नाम एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। अब जल्ला फिरोज के गुर्गे सिराज से रंगदारी मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि जल्ला फिरोज और उसके साथी को कोर्ट से छुड़ाने में जो खर्चा होगा उसको उन्हें देना होगा साथ ही घटना में गवाही नहीं देने की भी धमकी दे रहे हैं। इससे मोहम्मद सिराज का परिवार डरा सहमा हुआ है।