न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में बिजली विभाग ने छापामारी कर दो लोगों अशरफ हुसैन और उमर के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी अमरजीत प्रसाद के आवेदन पर दर्ज हुई है। जुगसलाई थाना क्षेत्र में कदमा के राकेश कुमार यादव से मारपीट कर रुपए छीन लिए गए हैं। इस मामले में राकेश कुमार यादव के आवेदन पर पुलिस ने जुगसलाई थाने में निर्मल जोशी और उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जुगसलाई में ही हरहरगुट्टू के रहने वाले श्रवण कुमार जोशी को राकेश और उनके साथ मौजूद 10 लोगों ने मारपीट कर गले से सोने की चेन और रुपया छीन लिया। इस मामले में जुगसलाई थाने में श्रवण के आवेदन पर राकेश और उनके साथियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ा बांकी की रहने वाली महिला ज्योत्सना महतो को कुछ लोगों ने प्रताड़ित किया और जान से मारने की धमकी दी। उनके आवेदन पर पुलिस ने घोड़ा बांदा के रहने वाले हरीश चंद्र महतो, झाड़ेश्वर महतो, धासीधर महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सोनारी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग ने छापामारी कर 4 लोगों राजेश्वरी देवी, सुभाष शर्मा, बबीता सिंह और संजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोलमुरी थाना क्षेत्र के देबू बागान के रहने वाले अमरेंद्र कुमार शर्मा के साथ कुछ लोगों ने जालसाजी और धोखाधड़ी की है। इस मामले में उनके आवेदन पर मनीष कुमार मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मनीष सिदगोड़ा के रहने वाले हैं। गोलमुरी में ही धतकीडीह के रहने वाली मोहम्मद सादकी के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में सुरजीत कौर, जयवीर सिंह, बाचीवर सिंह, नरेंद्र कौर और लाडो कौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिदगोड़ा में राकेश कुमार के साथ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत हुई है। इस मामले में सिदगोड़ा थाने में ओम प्रकाश भगत, राहुल सिंह, राजा, अजय यादव और संजय श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडूंगरी की रहने वाली मनजीत कौर के साथ गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह और गुरजीत सिंह ने धोखाधड़ी की है। इस मामले में भी मंगलवार को गोलमुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में कदमा की रहने वाली दीपा राजहंस को प्रताड़ित कर उनके साथ धोखाधड़ी की गई। इस मामले में उनके आवेदन पर पुलिस ने शंकर राजहंस, मीना राजहंस, अष्टमी राजहंस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सभी आरोपी सीतारामडेरा के बारहद्वारी कुम्हारपाड़ा के रहने वाले हैं।