जोड़ा तालाब के पास हथियार के साथ एक अपराधी धराया
सुमित के खिलाफ दर्ज है लूट, हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से हथियार के साथ गिरफ्तार एक अपराधी को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्त में आया अपराधी सुमित कुमार शर्मा उर्फ गोलू के खिलाफ बरियातू थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है। इस कांड में वो फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच सूचना मिली कि अपराधी अपने घर आया है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम सुमित के घर पहुंचकर धर दबोचा। पुलिस ने सुमित के पास से एक पिस्टल और गोली बरामद की है। बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा के अनुसार सुमित के खिलाफ हत्या, लूट रंगदारी, छिनतई सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। पहले भी जेल जा चुका है।
—————————————
लाइसेंस नहीं दिखा पाया तो ड्रग्स इंस्पेक्टर ने सील कर दिया गोडाउन
-गोडाउन में रखे थे एक हजार कार्टून दवा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: पंडरा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर स्थित विश्वनाथ फार्मा के गोडाउन में रखे दवा के कागजात और लाइसेंस नहीं दिखाने पर सोमवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की है। गोडाउन को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि ड्रग्स इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि एक कारोबारी अवैध रूप से दवा जमा किए हैं। सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची टीम ने संचालक से गोडाउन में रखे दवा के कागजात मांगे लेकिन काफी देर बाद भी जब कागजात नहीं पेश किया गया तो गोडाउन को सील कर दिया गया। हालांकि, गोडाउन के स्टॉकिस्ट से जब पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि वे शहर से बाहर हैं। रांची लौटने पर सभी वैध कागजात कार्यालय में जमा कर देंगे।