न्यूज बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी के हिनू इलाके से शुक्रवार को दोपहर बाद तकरीबन 3:30 बजे एक व्यक्ति ने भोजपुर मार्केट के अंकित किचन से ₹60000 से भरा बैग पार कर दिया। बैग में एटीएम कार्ड और आधार कार्ड के अलावा कुछ अन्य कागजात भी थे। आरोपी व्यक्ति किचन के काउंटर पर पहुंचा और वहां खड़ा रहा। कुछ पूछताछ की। जैसे ही काउंटर पर मौजूद महिला दूसरे काम के लिए काउंटर से हटी। व्यक्ति ने सबकी नजरें बचाते हुए ₹60000 से भरा बैग पार किया और चलता बना। अंकित किचन के मालिक ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।