Home > Crime > झारखंड की खनन सचिव IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार

झारखंड की खनन सचिव IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने रांची में आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी उनसे मंगलवार से पूछताछ कर रही थी। मंगलवार को 9 घंटे पूछताछ की गई थी। बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 2 दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने आखिरकार आईएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम ने सदर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच कराई। ईडी के अधिकारियों ने आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर दी है। गौरतलब है कि मनरेगा घोटाले के मामले में ईडी आईएएस पूजा सिंघल के अलावा उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ कर रही थी। सीए सुमन कुमार सिंह के घर से ईडी ने 19 करोड़ रुपए भी बरामद किए थे। बुधवार की दोपहर ईडी ने आईएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को अपने कार्यालय में तलब किया था। अभिषेक झा कुछ कागजात लेकर अपनी गाड़ी से ही कार्यालय पहुंचे थे। उनसे पूछताछ भी की गई। बाद में आइएएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को ही कार्यालय के सामने सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट कर दी गई थी। सूत्रों की मानें तो ईडी पूजा सिंघल से नकद हस्तांतरण के बारे में जानकारी ले रही थी। जो उन्होंने विभिन्न फर्म को ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा ईडी यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के पल्स अस्पताल में उनके कितने रुपए निवेश हुए हैं। गौरतलब है कि पूजा सिंघल खनन विभाग की सचिव हैं। इसके पहले, कई जिलों में वह डीसी के पद पर तैनात रह चुकी हैं। उन पर मनरेगा घोटाले का आरोप है। पूजा सिंघल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि आगे की पूछताछ के लिए ईडी पूजा सिंघल को कोर्ट से रिमांड पर लेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!