न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के दलदली में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपी शुरू कर्मकार उर्फ शिबू कर्मकार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी एमजीएम थाना क्षेत्र के धोराघुट्टू के कोड़ियाटोला का रहने वाला है। आरोपी ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ 12 अगस्त को दलदली गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस पहले ही घटना के मुख्य आरोपी लकी पातर उर्फ हाथी को जेल भेज चुकी है। लकी पातर जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती का रहने वाला है। इसके अलावा, पुलिस इस मामले में धोराघुट्टू कोड़ियाटोला के रहने वाले राजू कर्मकार, विश्वनाथ धीवर और देवेन धीवर को जेल भेज चुकी है।