न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग यानी एनएच-33 पर शनिवार को भिलाई पहाड़ी में त्रिवेणी कंपनी के सामने एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस सड़क हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वह डिवाइडर से टकराकर चार बार पलटी। कार में कार के मालिक बैठे हुए थे। वह सीट बेल्ट बांधे हुए थे। इसलिए उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। फिर भी लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एमजीएम थाना पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार से डिमना की तरफ जा रही थी। तभी ट्रेलर को ओवरटेक करते समय वह डिवाइडर से टकराकर पलटी।