Home > Lifestyle > हस्तांतरित भूमि पर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या की समीक्षा

हस्तांतरित भूमि पर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या की समीक्षा

उपायुक्त ने की समीक्षा, सीसीएल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आईआईआईटी और सेना के प्रतिनिधियों ने बताई समस्या
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न सरकारी एजेंसी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, शैक्षणिक संस्थानों इत्यादि के भूमि हस्तांतरण पर विधि-व्यवस्था समस्या के संबंध में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, अपर समाहर्ता, एलआरडीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, संबंधित सरकारी एजेंसी, पीएसयू एवं शैक्षणिक संस्थान के प्रतिनिधि सहित जिला के सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सेना, सीसीएल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईआईटी के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन एवं हस्तांतरित भूमि पर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या की समीक्षा की गई।
सेना के लिए अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण के लिए जरूरत पड़ने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त द्वारा सेना के लिए अधिग्रहित जमीन के म्यूटेशन को लेकर भी संबंधित अंचल अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सेंट्रल यूनिवर्सिटी और आईआईआईटी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि संस्थान के लिए अधिग्रहित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि वैसे लोग जो मुआवजा ले चुके हैं और मामला एलए कोर्ट में होने पर विरोध किया जा रहा है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हमारा काम सहयोग करना है -उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने सभी पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों से कहा कि सरकारी एजेंसी, पीएसयू और शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग करना हमारा काम है। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि संबंधित सरकारी एजेंसियों द्वारा अधिग्रहित जमीन में किसी तरह की समस्या आ रही है तो उसके समाधान में पूरी तरह से सहयोग करें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!