Home > Jamshedpur > डीसी ऑफिस में मास्टर ट्रेनर के साथ प्रशिक्षण कोषांग अधिकारी ने की मीटिंग, पीठासीन व मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण को दिए निर्देश

डीसी ऑफिस में मास्टर ट्रेनर के साथ प्रशिक्षण कोषांग अधिकारी ने की मीटिंग, पीठासीन व मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण को दिए निर्देश


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में मंगलवार की शाम साकची से डीसी ऑफिस में प्रशिक्षण कोषांग अधिकारी ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक हुई। इस बैठक में मास्टर ट्रेनर को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के लिए 60 मास्टर ट्रेनर तैनात किए गए हैं। उन्हें बताया गया कि सभी मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से जमशेदपुर के डीसी ऑफिस में होगा। प्रशिक्षण कोषांग अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने सभी मास्टर ट्रेनर को 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारी के छह दिवसीय प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण एक्सएलआरआई सभागार में, प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण साकची के रविंद्र भवन में, द्वितीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण माइकल जॉन सभागार बिष्टुपुर में और तृतीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण टाउन हॉल सिदगोड़ा में दो पारियों में आयोजित होगा। ‌ मास्टर ट्रेनर को जानकारी दी गई कि प्रशिक्षण में मतपेटिका, बैलट पेपर, निर्देश पुस्तिका और निर्वाचन में प्रयोग में आने वाले सभी प्रपत्र, बैलट पेपर, पेपर सील और अन्य आवश्यक सामग्री की पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!