Home > India > अलग राज्य बनाने पर जितने बोर्ड बिहार में थे झारखंड में भी बनाए जाएं

अलग राज्य बनाने पर जितने बोर्ड बिहार में थे झारखंड में भी बनाए जाएं

अलग राज्य बनाने पर जितने बोर्ड बिहार में थे झारखंड में भी बनाए जाएं

रांची : अल्पसंख्यक दिवस पर मोमिन अंसार सभा की एक बैठक रविवार को हुई। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष खालीद इकबाल थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अलग राज्य बनने के बाद जितना बोर्ड सोसायटी बिहार में था यहां भी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मॉबलिंचिंग पर कानून बनना चाहिए,
मदरसा बोर्ड का गठन, वक्फ बोर्ड का गठन, उर्दू अकेडमी की स्थापना, उर्दू टीचर की बहाली, सिख क्रिश्चियन बुद्धिस्ट पारसी और जितने भी लोग अल्पसंख्यक में आते हैं सब की हिफाजत और उनके हिसाब से उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। यह हुकूमत की जिम्मेदारी है
फखरू अंसारी ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का गठन जल्द से जल्द हो और उसमें रुका हुआ काम बहाल किया जाए। मीटिंग में अनवर नाजिश, लियाकत अली, तारिक आलम, पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष फखरू अंसारी, इरफान आलम, मोहम्मद शाहबाज, सज्जाद अली, फैयाज अहमद आदि मौजूद थे।

You may also like
रातू रोड परअतिक्रमण हटाने गई इन्फोर्समेंट टीम को विधायक सीपी सिंह ने भगाया, हंगामे के बाद बैरंग वापस लौटी टीम

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!