Home > Business > हड़ताल को लेकर प्रबंधन, यूनियन और लेबर कमिश्नर की बैठक

हड़ताल को लेकर प्रबंधन, यूनियन और लेबर कमिश्नर की बैठक

हड़ताल को लेकर प्रबंधन, यूनियन और लेबर कमिश्नर की बैठक

– हड़ताल और बकाए वेतन पर होगी चर्चा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
एचईसी में कर्मियों की हड़ताल को लेकर लेकर डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर आनंद कुमार ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। बैठक में वेतन भुगतान और हड़ताल के मसले पर चर्चा होगी। इसमें श्रमिक संगठनों और एचईसी प्रबंधन के बीच वेतन के मामले में समझौता भी हो सकता है। फिलहाल इस बैठक में एचईसी के पदाधिकारी और सभी यूनियन के दो-दो प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक का समय दो बजे रखा गया है। वहीं, मान्यता प्राप्त यूनियन हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने बैठक में शामिल होने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा, वह इस वार्ता में शामिल नहीं होंगे। जबकि अन्य श्रमिक संगठनों ने बैठक में शामिल होने को लेकर सहमति जताई है।
प्रबंधन ने कर्मियों द्वारा अचानक हड़ताल पर जाने के बाद तीन दिसंबर को लेबर कमिश्नर को इसकी सूचना दी गई थी, जिसके बाद बैठक करने का फैसला लिया गया है, ताकि उचित सुलह हो सके। एचईसी कर्मियों का सात माह और पदाधिकारियों का छह माह से वेतन भुगतान बाकी है। हालांकि, कर्मचारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा, वह काम पर वापस नहीं लौटेंगे।
बकाया वेतन दिलाने में सहयोग करें सांसद :हटिया मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा है कि सांसदों को बकाए वेतन का भुगतान कराना चाहिए। कर्मियों की स्थिति दयनीय है। एक तरफ सांसद संजय सेठ पैकेज दिला रहे थे और नया चेयरमैंन ला रहे थे। मगर इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। अब मजदूर क्या करे। स्कूल से बच्चों का नाम कट रहा है। मजदूर अब भरपेट भोजन भी नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!