न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में डीसी ऑफिस में दिशा की बैठक में बिजली पानी और सड़क का मुद्दा उठा। इस बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। विधायक सरयू राय ने भी अपने इलाके की समस्याओं को रखा। बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी के घर में छोटी दुकान खुली है उसे कमर्शियल समझकर कमर्शियल बिल न लिया जाए। ना ही दुकान मालिक के खिलाफ FIR किया जाए। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख के अलावा उपायुक्त, डीडीसी आदि अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, पोटका के विधायक संजीव सरदार भी मौजूद थे।
झूलते तार 10 दिन में बदलने का निर्देश
बिजली विभाग के अभियंता को शिकायतों के आधार पर जर्जर बिजली के खंभे और झूलते तार 10 दिनों के अंदर बदलने को कहा गया है। जिन गांव में बिजली किसी वजह से नहीं पहुंच पाई वहां जल्द बिजली पहुंचाने और ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई है। गौरतलब है कि बिजली विभाग इस तरह की कई कार्रवाई कर रहा था। इससे ग्रामीणों में रोष था। ग्रामीण अपने घरों में रोजी रोटी के लिए छोटी मोटी दुकानें खोल लेते हैं। बिजली विभाग के जीएम ने बताया कि अब प्रतिदिन 7 ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है और कहा कि जल्द ही प्रतिदिन 10 ट्रांसफार्मर की मरम्मत होगी। खराब ट्रांसफार्मर ग्रामीण इलाके में 7 दिनों के अंदर बदले जा रहे हैं।
अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तालाबों का होगा विकास
जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तालाबों का विकास होगा। इसके अलावा नए तालाब भी बनाए जाएंगे। जिन तालाबों को विकसित किया जाएगा उनका न्यूनतम क्षेत्रफल एक एकड़ होगा और उनके जल संग्रहण की क्षमता 10000 क्यूबिक मीटर होगी। बैठक में बताया गया कि अब तक जिले में इस योजना के तहत 96 तालाब चिन्हित किए गए हैं। कुछ नए प्रस्ताव भी मांगे गए हैं। हम भी सरोवर योजना के तहत बहरागोड़ा में 12, बोड़ाम में 3, चाकुलिया में 15, धालभूमगढ़ में चार, डुमरिया में एक, घाटशिला में 10, जमशेदपुर में 19, गुड़ाबांदा में तीन, मुसाबनी में चार, पटमदा में 13 और पोटका के 12 तालाब शामिल हैं।