न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी में भी भाषा विवाद तूल पकड़ रहा है। भाषा विवाद को लेकर भोजपुरी, मैथिली, अंगिका, मगही आदि भाषा के सम्मान की रक्षा के लिए आंदोलन चल रहा है। एचईसी के सेक्टर 3 के सामुदायिक भवन में मंगलवार की शाम को 5:00 बजे एक बैठक रखी गई है। इस बैठक की अध्यक्षता आंदोलन के नेतृत्व करने वाले प्रदीप तिवारी करेंगे। इस बैठक में आंदोलन पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।