Home > India > रांची में मेयर आशा लाकड़ा ने किया नाली और सड़क का शिलान्यास

रांची में मेयर आशा लाकड़ा ने किया नाली और सड़क का शिलान्यास

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने रांची नगर निगम में मंगलवार को दो योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं के तहत वार्ड नंबर 42 के मुंडा कोचा स्थित गेमन गली में एक करोड़ 79 लाख चार हजार 808 रुपये की लागत से सड़क व नाली का निर्माण होगा। साथ ही वार्ड नंबर 2 स्थित सरईटांड में 7 लाख 10 हज़ार 150 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में सड़क व नाली निर्माण कार्य हो रहा है। कई वार्डों में पेवर ब्लॉक से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व इन कार्यों को पूरा किया जाएगा। मौके पर वार्ड पार्षद कृष्णा महतो, यातायात डीएसपी जीतवाहन उरांव, भाजयुमो रांची महानगर के अध्यक्ष रोमित नरायण सिंह, मेनका गाड़ी, संजय व आदर्श समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!