न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनारटीज सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने रविवार को कहा है कि मस्जिद अल्लाह का घर है और इसे अतिक्रमित जमीन पर नहीं बनाया जाता। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक तरफ से सभी धार्मिक स्थलों की जांच करा ले कि कौन अतिक्रमित जमीन पर बना है और कौन अपनी जमीन पर। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को भाजपा नेता अभय सिंह ने जमशेदपुर की मस्जिदों को अतिक्रमित कहा है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भाजपा नेता के खिलाफ साकची थाना में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और जमशेदपुर को डिस्टर्ब करने की कोशिश करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन भाजपा नेता को गिरफ्तार करें। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं का अपमान न कर सके।
Pingback : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन को बनाया गया पीएम 15 सूत्री कार्यक्रम का सदस्य,