न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में मानगो की रहने वाली विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। यही नहीं, उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की और छेड़खानी भी की। इस मामले में विवाहिता के आवेदन पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।