न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में 15 नंबर रोड पर मानगो पुलिस ने गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग लगाई। इस दौरान तकरीबन दो घंटे तक पुलिस ने आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। जो युवक बाइक पर गुजर रहे थे। उनको रोककर बाइक की डिक्की की तलाशी ली गई। एंटी क्राइम चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन दिनों शहर में अपराध बढ़ा है। इसीलिए एसएसपी के आदेश पर शहर के सभी चौक चौराहों पर एंटी क्राइम चेकिंग की जा रही है। इसी सिलसिले में मानगो में भी एंटी क्राइम चेकिंग चल रही है। ताकि, शहर में छिनतई, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ आदि घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। गौरतलब है कि बुधवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने खुद सीतारामडेरा और सिदगोड़ा इलाके में जाकर एंटी क्राइम चेकिंग की थी। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी रोज साकची व बिष्टुपुर आदि इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग करा रहे हैं।