न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के मानगो गोल चक्कर के पास बुधवार की देर रात जिस वाहन की टक्कर से उलीडीह खानकाह के रहने वाले व्यक्ति मोहम्मद इस्लाम की मौत हुई थी। वह थाने की पीसीआर वैन थी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने गुरुवार की रात मानगो थाने का घेराव कर दिया है। लोग थाने के सामने शव रखकर हंगामा कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि व्यक्ति के साथ में सो रहा एक अन्य व्यक्ति सब देख रहा था और उसी ने बताया कि यह दुर्घटना पीसीआर वैन से ही हुई है। लोग पीसीआर वैन के चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीसीआर वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार की देर रात पीसीआर वैन पर पुलिस वाहन से घायल मोहम्मद इस्लाम को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची थी और वहां सूचना दी थी कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी है।
बाद में इलाज के दौरान मोहम्मद इस्लाम की मौत हो गई थी। परिजनों को भी यही बताया गया था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। लेकिन बाद में परिजनों को पता चला कि पीसीआर वैन ने ही टक्कर मारी थी। इसी के बाद लोग पीसीआर वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मानगो थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।